
‘छपाक’ की रिलीज के बाद इस प्रदेश ने खुले में ऐसिड की ब्रिकी पर लगाई रोक…
नेशनल डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार।
. ‘ छपाक’ मूवी रिलीज होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने खुले में ऐसिड की ब्रिकी पर रोक लगा दी और इसके लिये प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।
. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी जानकरारी अपने ट्विटर हैंडल से दी।
. बता दें मप्र सरकार फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है।
प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओ की रोकथाम के लिये यह क़दम बेहद ज़रूरी,ऐसी घटनाएँ क़तई बर्दाश्त नहीं , ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी।
ऐसिड अटैक की घटनाएँ बर्बरता , नृशंसता की परिचायक , इन पर रोक ज़रूरी।
2/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 16, 2020
. ट्वीट में कमलनाथ ने कहा, “प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओ की रोकथाम के लिये यह क़दम बेहद ज़रूरी,ऐसी घटनाएँ क़तई बर्दाश्त नहीं , ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी। ऐसिड अटैक की घटनाएँ बर्बरता , नृशंसता की परिचायक , इन पर रोक जरूरी।”
. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने ऐसिड अटैक पीड़ित एक लड़की की कहानी को बताया है।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.