
विदेश से लौटकर ‘सारे चोरों का उपनाम मोदी’ बयान को लेकर कोर्ट में पेश हुए राहुल…
गुजरात डेस्क
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे से लौटने के बाद ‘सारे चोरों का उपनाम मोदी क्यों है’ बयान को लेकर सूरत (गुजरात) की अदालत में पेश हुए
. राहुल ने कोर्ट से कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा था, राहुल ने कोर्ट में अगली सभी सुनवाई के दौरान निजी पेशी से स्थायी छूट के लिए अर्ज़ी दी है
. समन स्थानीय भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी की ओर से राहुल के खिलाफ मानहानि केस के बाद जारी किया गया
. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने की थी टिप्पणी
. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी एच कपाड़िया ने मई में राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किए थे
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com के जरिये भेजें.