
इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को मिला शांति का नोबेल अवॉर्ड…
दिल्ली डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर सार।
. इथियोपिया प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को शांति के लिए मिला नोबेल अवॉर्ड
. अबी अहमद अली को यह पुरस्कार पड़ोसी इरीट्रिया के साथ सीमा संघर्ष को हल करने के लिए उनकी पहल के लिए दिया जाएगा
. बता दें कि इरीट्रिया करीब तीन दशक के लंबे संघर्ष के बाद 1993 में इथियोपिया से अलग हुआ था जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर झगड़े होने लगे
. इस संघर्ष में दोनों देशों के कम से कम एक लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी
. सितंबर 2018 में अबी अहमद अली की तरफ से शांति की असाधारण पहल हुई. उनकी कोशिशों से दोनों देशों के बीच शांति समझौता हुआ
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com के जरिये भेजें.