
यूरोपीय संसद का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर पहुँचा, प्रेजेंटेशन से ली हालात की जानकारी…
स्वदेश डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. यूरोपीय संसद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कश्मीर के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचा।
. सूत्रों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमंडल को प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। पुलिस भी प्रतिनिधिमंडल को घाटी में सुरक्षा हालातों के बारे में ब्रीफ करेगी।
. अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद घाटी का दौरा करने वाला पहला विदेशी प्रतिनिधिमंडल यहां रह रहे अलग-अलग समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेगा।
. इसबीच, कश्मीर में बंद लागू है। दुकाने बंद हैं, सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद हैं और निजी वाहनों की संख्या में भी कमी देखी गई। मंगलवार को श्रीनगर का खुला बाजार भी बंद रहा।
. श्रीनगर के कुछ इलाकों से प्रदर्शनों और झड़पों की खबर सामने आई हैं। वहीं, कश्मीर में मंगलवार से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा के लिए छात्र परीक्षा केंद्रों में आ रहे हैं।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब हमसे जुड़ेें।