
सिखों के प्रमुख संगठन अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की आरएसएस(RSS) पर प्रतिबंध की मांग…
पंजाब डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आरएसएस(RSS) देश को बांटने का काम कर रहा है, इसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए
. उन्होंने अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरएसएस(RSS) के नेताओं के बयान देश हित में नहीं है
. गौरतलब है कि आरएसएस(RSS) प्रमुख ने असम में एनआरसी से लोगों के बाहर होने की चिंताओं पर कहा था कि एक भी हिंदू देश छोड़कर नहीं जाएगा
. कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भीड़ द्वारा हत्या पश्चिमी सभ्यता का हिस्सा है और इसके जरिए भारत-संस्कृति को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए
. बता दें कि पिछले हफ्ते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगवाल ने भी मोहन भागवत के उस बयान को खारिज किया था, जिसमें उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र कहने की बात कही थी
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.