
उत्तराखंड में बीजेपी ने 100 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, एक विधायक को भी जारी कारण बताओ नोटिस…
देहरादून डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. उत्तराखंड बीजेपी ने 10 दिन में निकाले 100 से अधिक नेता . पंचायत चुनाव में बगावत को लेकर हुई अनुशासनात्मक कार्यवाई . 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सीएम समेत कई शीर्ष के नेता करेंगे इस संबंध में बैठक . प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र भंडारी ने विधायक उमेश शर्मा को पार्टी विरूद्ध ऑडियो वायरल होने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस . बता दें कि पंचायत चुनाव में 6, 11, 16 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे चुनाव
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com के जरिये भेजें.
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर हमसे जुड़ें।