
कल्याणपुर के केशवपुरम में मिला युवक का लवारिस शव, पुलिस ने जताया हत्या का अंदेशा
कानपुर डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार।
. कानपुर के कल्याणपुर में सड़क किनारे एक युवक का लवारिस शव मिला।
. क्षेत्रीय लोगों ने शव की सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी।
. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशाने दिख रहे हैं।
. पुलिस युवक की हत्या की आशंका जता रही है।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब हमसे जुड़ेें।