
कानपुर से पकड़ा गया अजमेर ब्लास्ट का आरोपी, मुंबई से हुआ था फरार…
कानपुर डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार।
- देश में 50 से भी अधिक सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी आतंकी डॉ. जलीस अंसारी कानपुर से पकड़ा गया है।
- अजमेर में ब्लास्ट करने के मामले में गिरफ्तार डॉ. जलीस अंसारी को पैरोल मिली थी। इसी दौरान वह मुम्बई से बुधवार को फरार हो गया।
- डॉ. अंसारी को शुक्रवार को कानपुर से पकड़ा गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि लखनऊ में अब उससे पूछताछ की जाएगी।
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि वह देश से भागने की फिराक में था। डीजीपी ने कहा फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
- बता दें कि वो 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया था और उसकोे सरेंडर करना था।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.