
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर(jammu and kashmir ) में पहली बार सोमवार से मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं होंगी बहाल
जम्मू-कश्मीर डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के साथ ही सोमवार को 12 बजे से पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं शुरु
. मुख्य सचिव रोहित कंसल ने कहा, लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठन घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं
. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी
. प्रधान सचिव रोहित कंसल का दावा है कि घाटी के 90 फीसदी हिस्सों से दिन की पाबंदियां हटा ली गई हैं. न तो घरों से बाहर निकलने न ही दुकानेंं खोलने पर रोक है
. सरकार ने व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और ठेकेदारों से आतंकवादियों और अलगाववादियों के खतरों से नहीं डरने और अपनी सामान्य गतिविधियां जारी रखने का आग्रह किया है
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.