
फिल्में एक दिन में 120 करोड़ की कमाई कर रही हैं तो फिर मंदी कहां है : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
मुंबई डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने मुंबई में कहा कि जब देश में फिल्में एक दिन में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं तो फिर मंदी कहां है
. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में हैं
. हाल में आई नेशनल सैंपल सर्वे की रिपोर्ट को भी उन्होंने नकार दिया, उन्होंने कहा कि सरकार ने कई क्षेत्रों में रोजगार दिए हैं जो इस रिपोर्ट मेंं शामिल नहीं हैंं
. केंद्रीय मंत्री ने यह दावा भी किया देश में इस समय एफडीआई अपने सर्वोच्च स्तर पर है
. जबकि देश में अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह से आरबीआई ने देश की आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 6.9 से 6.1 फीसद कर दिया है
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.