
ओवैसी ने सावरकर की जगह इनको भारत रत्न देने की, की सिफारिश…
दिल्ली डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार।
. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के महाराष्ट्र में वी.डी सावरकर की जगह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को देने की बात कहीं।
. ओवैसी ने कहा कि “यदि किसी को भारत रत्न मिलब चाहिए तो इन तीनों को मिलना चाहिए।”
. ओवैसी ने आगे कहा कि “महात्मा गांधी की हत्या के साजिशकर्ता को भारत रत्न क्यों दिया जा रहा है।”
. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि “राष्ट्रवाद की भावना को हमने राष्ट्र-निर्माण की नींव में रखा, जो वीर सावरकर के संस्कार है।”
इस जगह भगत सिंह ने रची थी असेम्बली बम कांड की योजना
. बता दें महाराष्ट्र में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत में आने के बाद सावरकर को भारत रत्न देने की बात कहीं है।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब हमसे जुड़ेें।