
कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा, चीन के कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत सरकार…
दिल्ली डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
. चीन के दौरे पर गए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन ने जारी की प्रेस रिलीज . कहा है कि कश्मीर में मौजूदा हालात पर चीन की नजर है और चीन किसी भी ऐसे एकतरफा कदम का विरोध करता है . 24 घंटे पहले चीन ने कहा था कि कश्मीर तो भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा है, चीन का इस मुद्दें पर स्टैंड साफ है . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हमारे आंतरिक मामलों में बोलने का अधिकार किसी देश को नहीं . भारत की स्थिति स्पष्ट और सतत है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, चीन इस बारे में भारत की स्थिति जानता है
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com के जरिये भेजें.
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर हमसे जुड़ें।