
पीपीएन कॉलेज के बच्चों ने ली ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ की शपथ…
कानपुर डेस्क।
पांच बिंदुओं में खबर-सार
- बलिका दिवस के उपलक्ष्य में पी.पी.एन इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण की गई।
- कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने छात्रों व शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में काम करके समाज को आगे ले जाएं।
- प्रधानाचार्य ने कहा कि सदैव बालिका एवं महिलाओं का सम्मान करें, प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप में अपने कृत्यों शब्दों से तथा कर्मों से किसी बालिका व महिला के अधिकार एवं मर्यादा का हनन नहीं होने दें।
- वहीं, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कृतियों का पुरजोर विरोध करें।
- बालिका शिक्षा के विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में पूरा योगदान दें।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.