
कानपुर में आज से शुरू कोरोना की जांच…
पांच बिंदुओं में खबर सार
कानपुर नगर।
- कानपुर से शुरू होगी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच।
- मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े और जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी करेंगे लैब का उद्घाटन।
- पहले दिन लैब में होंगी 70 संदिग्धों के नमूनों की जांच।
- माइक्रोबायोलॉजी विभाग की न्यू लैब ब्लॉक स्थित कोविड-19से 11 जिलों को मिलेगा लाभ।
- लैब में रोजाना 100 नमूनों की कि जाएंगी जांच, 6 घंटे का लगेगा समय।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.