
मॉब लिंचिंग एक पश्चिमी तरीका है, भारत को बदनाम करने के लिए यह शब्द इस्तेमाल न हो : मोहन भागवत
विजयादशमी के मौके पर अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत में लोकतंत्र कहीं बाहर से नहीं आया बल्कि यह व्यवस्था सदियों से यहां है

पांच बिंदुओं में खबर-सार
. विजयदशमी के मौके पर आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते संघ सरसंचालक मोहन भागवत
. भागवत ने कहा, मॉब लिंचिग एक पश्चिमी तरीका है, भारत के संदर्भ में इसका उपयोग कर न करें बदनाम, लोकतंत्र कहीं बाहर से नहीं आया बल्कि यह व्यवस्था सदियों से यहां है
. आज के ही दिन 1925 में हुई थी संघ की स्थापना
. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने कहा, सरकार अकेले नहीं आगे ले जा सकती देश
. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, नितिन गडकरी समेत कई लोग रहे मौजूद