
पदोन्नत होने पर सहायक प्रबंधक को दी गई विदाई
तिश्ती डेस्क।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा तिश्ती के सहायक प्रबंधक अतुल कुमार का दूसरे बैंक में स्थानांतरण होने पर साथी कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी तथा उनके साथ बिताए हुए पल एवं उनके कार्य की सराहना की गई।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तिश्ती के शाखा प्रबंधक रामचरित ने कहा कि अतुल कुमार अपने काम में बहुत ही संजीदा और मेहनती व्यक्ति हैं हमारे साथ बिताए गए समय को हम नहीं भूल सकते उनके अग्रिम भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वही सभी साथी कर्मियों ने उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भावुक होते हुए अतुल कुमार ने कहा कि यहां की क्षेत्रीय जनता और साथी कर्मियों का बहुत ही सहयोग मिला उसको हम कभी भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक रामचरित, सहायक प्रबंधक राहुल कुमार, विशाल अग्रवाल, अशोक कुमार, अमर सिंह, सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।