
कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव के लिए ऐसा क्या कहा कि आगबबूला हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव?
कन्नौज डेस्क।
पिछले दिनों सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नेता व कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक पर डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया, जिसके बाद मंगलवार को इसके जवाब में कन्नौज भाजपा सांसद ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि “सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले उनके बयान को साबित करें वरना माफी मांगे।”
उनकी इस बात से सियासी घमासान तेज होने के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो चला है। अगर उन्होंने प्रमाण दे दिया तो वे लोकसभा से इस्तीफा देकर राजनीति से सन्यास ले लूंगा वरना प्रमाण न मिलने पर अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
बताते दे कि बस हादसे के बाद घायलों का हालचाल लेने के लिए सोमवार को आए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि डिंपल को लेकर कन्नौज के सांसद और भाजपा नेता अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। भाजपा के लोग अपनी भाषा सुधार लें, नहीं तो समाजवादियों को भाषा सुधारनी आती है। अखिलेश के इस बयान को लेकर भाजपा सांसद ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को पलटवार किया।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.