
कानपुर महानगर में पुलिस ने ड्रोन से की कड़ी निगरानी,बेवजह घूम रहे लोगों पर भांजी लाठियां।
कानपुर नगर।
कोरोना के मरीज मिलने के बाद सही अब जिला प्रशासन में सख्ती कर दी है। प्रशासन ने जहां रेड जोन के सभी इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी। वहीं इसके साथ जो भी लोग इन इलाकों में बेवजह घूम रहे थे। उन पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए लाठियां भांजी। इस दौरान प्रशासन ने कंट्रोल रूम से इन जगह पर घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की और लोगों को चालान उनके घर तक पहुंचाया।
- कानपुर महानगर में प्रशासन ने बढाई सख्ती।
- कानपुर के कई इलाकों को किया रेड जोन घोषित।
- ड्रोन कैमरे से रख रहे है इन इलाकों में नज़र।
- बेवजह घूम रहे लोगों पर हुई चालानी कार्यवाई।
- पुलिस ने लोगों पर भाजी लाठियां।
अपनी राय, लेख और खबरें हमें नीचे कमेंट पेटी या the.journalistss1@gmail.com या व्हाट्सएप 6269177430 के जरिये भेजें.